-
Advertisement
ऊना में कंट्रोल हुआ कोरोना, पॉजिटिविटी रेट शून्य फीसदी पहुंचा
ऊना। हिमाचल (Himachal) के ऊना (UNA) जिले से राहत भरी खबर सामने आई है। ऊना में कोरोना संक्रमित (Corona Positive) दर काबू में आ गया है। बीते दो दिनों से पॉजिटिविटी दर 0 फीसदी तक पहुंच चुका है। वर्तमान में जिले में किन्नौर से भी कम एक्टिव केस मौजूद है। इस समय जिले में कोरोना के केवल 14 मरीज हैं। जिनका उपचार जारी है। वहीं, प्रदेश भर में वैक्सीनेशन (Vaccine) के मामले में भी ऊना काफी आगे चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऊना में जल्द ही 100 फीसदी योग्य लोगों का टीकाकरण कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज 3 संक्रमितों की गई जान, 401 हुए रिकवर; यहां जाने पूरी डिटेल
अब फोकस दूसरी डोज पर
बता दें कि 15 अगस्त के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों की दूसरी डोज पर फोकस कर रहा है। वहीं, एक्टिव केस के मामले में जिले के बाद दूसरा नंबर किन्नौर का आता है, जहां ऊना से करीब 2 गुना ज्यादा 29 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं। जिला में दूसरी लहर के दौरान जहां 1 दिन में 450 से अधिक संक्रमित रोगी सामने आते रहे थे। वहीं, अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा शून्य पर पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने काफी राहत की सांस ली है।
पॉजिटिविटी में कमी राहत की बात
गौरतलब है कि जिला मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 4 लाख 13 हजार लोग दर्ज हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 लाख 12 हजार के करीब नागरिकों को पहली डोज़ से लाभान्वित कर दिया गया है। वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज़ पर ज्यादा फोकस कर रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा का कहना है कि वर्तमान में कोरोना में गिरावट सुकूनदेह बात है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page