- Advertisement -
चंबा। जिला में आज सुबह सात कोरोना (Corona) पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव ने कई लोगों की जिंदगी को संकट में डाल दिया है। होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) जंप कर युवक शादी समारोह में पहुंच गया। अब युवक के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। बता दें कि जिला चंबा (Chamba) के साथ लगते मुगला के जुखराड़ी वार्ड में एक युवक को होम क्वारंटाइन किया गया था। मगर युवक होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करते हुए कुछ दिन पहले जुलाहकड़ी मोहल्ला में स्थित नैयर पैलेस में शादी समारोह (Wedding Ceremony) में पहुंचा था। आज युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जिला प्रशासन ने युवक के खिलाफ कर्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। जुखराड़ी वार्ड को सील कर दिया है। इतना ही नहीं करीब 200 मीटर तक इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं, नैयर पैलेस को भी सील किया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम युवक के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने में जुट गई है। एसडीएम चंबा (SDM Chamba) शिवम प्रताप ने बताया कि युवक द्वारा किए गए होम क्वरंटाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई करते पुलिस को एफआईआर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
- Advertisement -