- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों ( Corona infected)की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं इस संक्रमण से जान जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के चंबा जिला ( Chamba District) के डलहौजी की रहने वाली एक महिला लेक्चरर ( Lecturer) की कोरोना संक्रमण के चलते मौत( Death) हुई है। महिला का पति कोविड अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है दोनों खांसी व सां लेने की दिक्कत के चलते डलहौजी अस्पताल ( Dalhousie Hospital) पहुंचे थे। दोनों का वहां पर कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद दोनों को चंबा अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में महिला लेक्चरर ने दम तोड़ दिया। एसएमओ डॉ. विपिन का कहना है कि महिला की संक्रमण के चलते मौत हुई है। उधर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर डलहौजी बाजार दो दिन बंद रहेगा। जाहिर है कि पिछले दिनों दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली के छात्र डलहौजी घूमने आए थे, जिसके बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित ने खुद को किया लहूलुहान
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते बहुत सारे लोग डिप्रेशन ( Depression) के भी शिकार हो रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी ( IGMC) के कोविड असप्ताल में भर्ती कोरोना संक्रमित ने तेजधार वाली चीज से खुद को लहूलुहान कर दिया। संक्रमित की इस हरकत के बाद कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुसुंपटी निवासी के माता- पिता कोरोना संक्रमण के चलते आईयोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके बाद 5 अप्रैल को इस व्यक्ति को भी संक्रमित होने के कारण कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। गत दिवस इस व्यक्ति ने नुकीली चीज से अपने आप को लहूलुहान कर दिया। उसकी बाजू व कलाई पर गंभीर चोटें आईं है। उधर कोविड वार्ड के इंचार्ज डॉ बलवीर वर्मा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मरीज ने तनाव व डिप्रेशन के चलते यह खौफनाक कदम उठाया है।
- Advertisement -