-
Advertisement
Bilaspur के जिला अस्पताल की OPD में कोरोना पॉजिटिव पूर्व विधायक की पत्नी ने किया हंगामा
बिलासपुर।कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने शनिवार को बिलासपुर (Bilaspur) के जिला अस्पताल की ओपीडी (OPD) में खूब हंगामा मचाया। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट उन्हें दी गई है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि उनका सैंपल दोबारा लिए जाए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इसके लिए वह स्वास्थ्य विभाग के लिखाफ अदालत में जाएंगी। जब वह आपात ओपीडी में पहुंचीं, तो उस समय वहां करीब 50 से ज्यादा गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए पहुंची थीं। उनकी इस हरकत से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर: मंदिर का पुजारी नशे में धुत्त होकर मचा रहा था हुड़दंग, किया
स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने महिला को आईसोलेट भी नहीं किया है। पूर्व विधायक की पत्नी जिला अस्पताल की ही कर्मचारी हैं। अस्पताल की आपात ओपीडी में जैसे ही उन्होंने हंगामा किया तो एमएस ने इसकी जानकारी सीएमओ को दी। पूर्व विधायक की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव है और शुक्रवार को पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उनका सैंपल दोबारा लिए जाए, लेकिन चिकित्सकों ने उनका सैंपल नहीं लिया। अस्पताल के एमएस नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विभाग इस पर कार्रवाई कर रहा है। सीएमओ को भी मामले से अवगत करवा दिया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…