-
Advertisement
#Corona को लेकर Himachal के लिए कुछ राहत भरी खबर- जरूर पढ़ें
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) का रिकवरी रेट 85 फीसदी से पार हो गया है। अभी यह 85.16 फीसदी है। अभी 14.84 ही एक्टिव केस रह गए हैं। अगर कोरोना मामलों की रफ्तार में अंकुश लगता है तो बहुत जल्द हिमाचल कोरोना मुक्त होगा। इस माह अब तक 3974 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। साथ ही 3064 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं। इसमें बिलासपुर में 12, शिमला (Shimla) में 6, हमीरपुर में पांच, चंबा (Chamba) में चार व कुल्लू में एक मामला आया है। वहीं, 140 पॉजिटिव लोग कोरोना से जंग जीते हैं। इसमें सोलन के 43, सिरमौर के 29, मंडी के 14, बिलासपुर के 13, ऊना (Una) के 12, शिमला के 11, हमीरपुर के 9, चंबा के 8 व किन्नौर का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। हिमाचल (Himachal) में तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। इसमें हमीरपुर, कांगड़ा व कुल्लू में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 18036 हो गया है। अभी 2405 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 15361 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 253 है।
यह भी पढ़ें: Russia ने सुनाई एक और खुशखबरी : दूसरी #Corona_Vaccine को मिली मंजूरी
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान, कितने हुए ठीक
कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 56 लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला में 54, सोलन (Solan) में 35, मंडी में 30, कुल्लू व सिरमौर में 16-16, ऊना में 15, चंबा में 12, हमीरपुर में 9, बिलासपुर में 5, किन्नौर में चार व लाहुल स्पीति में एक की जान गई है। सोलन के 3017, कांगड़ा (Kangra) के 2364, सिरमौर के 1875, मंडी के 1749, शिमला के 1345, ऊना के 1286, बिलासपुर के 900, चंबा के 899, हमीरपुर के 911, किन्नौर के 192, कुल्लू के 648 व लाहुल स्पीति के 171 कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: HP Covid-91 Update: 18 हजार के पार पहुंचे कुल मामले; आज 232 हुए ठीक
किस जिला में कितने मामले और कितने एक्टिव केस
सोलन जिला में 3376 कुल मामले, 324 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा में 2695 कुल मामले, 275 एक्टिव केस, बिलासपुर में 1064 कुल मामले, 159 एक्टिव केस, चंबा में 999 कुल मामले, 82 एक्टिव केस, हमीरपुर (Hamirpur) में 1061 कुल मामले, 131 एक्टिव केस, किन्नौर में 212 कुल मामले, 16 एक्टिव केस, कुल्लू में 937 कुल मामले, 271 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 251 कुल मामले, 79 एक्टिव केस, मंडी (Mandi) में 2177 कुल मामले, 398 एक्टिव केस, शिमला में 1790 कुल मामले, 378 एक्टिव केस, सिरमौर (Sirmaur) में 2052 कुल मामले, 161 एक्टिव मामले व ऊना में 1432 कुल मामले और 131 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…