Home»Latest News • मंडी» Mandi में नेगेटिव आई महिला की Report, परिजनों को सौंपा गया शव
Mandi में नेगेटिव आई महिला की Report, परिजनों को सौंपा गया शव
Update: Thursday, April 2, 2020 @ 10:27 PM
- Advertisement -
मंडी। मेडिकल कालेज नेरचौक में पिछले कल जिस महिला की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट नेगेटिव (Report negative) आई है। रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने महिला का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। खांसी-बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक(Medical College Nerchowk) लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
महिला का नाम रेशमा देवी था जो गांव सोझा डाकघर पंडोह जिला मंडी की रहने वाली थी। कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते मृतक महिला का सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। हालांकि काफी हद तक माना जा रहा है कि महिला की मौत की वजह कोरोना नहीं है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर शव को परिजनों को नहीं दिया गया था। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डा. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और महिला में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।