-
Advertisement
हिमाचल: स्कूल-कॉलेजों में कम होंगी कोरोना बंदिशें, JBT भर्ती परीक्षा परिणाम पर भी बड़ी अपडेट
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब हिमाचल के शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) में भी लगाई गई कोरोना बंदिशें कम की जाएंगी। यह बात सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना में कमी आने के बाद स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में अब सरकार स्कूल-कॉलेजों में लगाई गई कोरोना बंदिशों को कम (Corona Restrictions Reduced ) करने पर विचार करेगी। बता दें कि इस समय प्रदेश भर के स्कूलों में कोरोना बंदिशें लगाई है। स्कूलों में प्रार्थना सभाएं, खेल गतिविधियों पर रोक के अलावा अभी कक्षाओं में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी विद्यार्थी ही बैठाए जा रहे हैं। जिससे स्कूलों प्रबंधन को काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः डॉक्टरों का बढ़ा एनपीए, सरकार ने इन कर्मचारियों को भी दिया तोहफा
वहीं जेबीटी भर्ती के परीक्षा परिणाम (JBT Recruitment Exam Result) पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) को परिणाम जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट से आए फैसले पर विधि विभाग से चर्चा के बाद आयोग को जल्द भर्ती परिणाम निकालने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों से सहजता और सरलता से अपनी मांगों को बताने की अपील की है। कहा कि हर मांग को रखने का निर्धारित तरीका होता है। नियमों के बीच रहकर ही कर्मचारियों को अपनी बात कहनी चाहिए। किसी के भी बहकावे में आकर उग्र नहीं होना चाहिए।
मल्टी टास्क वर्कर भर्ती पर जल्द होगा फैसला
शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों (Multi Task Workers) के पदों को लेकर आगामी कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। साक्षात्कार के आधार पर इनकी भर्तियां की जाएंगी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भर्ती रुक गई थी। अब अगली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। मेरिट आधार पर साक्षात्कार लेकर इनका चयन किया जाएगा। पूर्व में सीएम जयराम की अनुशंसा पर चार हजार पद और शेष चार हजार पद साक्षात्कार से भरने का फैसला लिया गया था। लेकिन हाईकोर्ट तक मामला पहुंचने के बाद सरकार ने सीएम की अनुशंसा पर भर्ती करने पर रोक लगा दी है। अब सभी आठ हजार पद एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के माध्यम से भरे जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…