-
Advertisement
पठानकोट के मशहूर अस्पताल की डॉक्टर का Corona Test आया पॉजिटिव, कांगड़ा SP ने किया अलर्ट
पठानकोट/कांगड़ा। पूरे देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पंजाब के पठानकोट (Pathankot) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव (Positive) पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाई गईं डॉक्टर का नाम तरनजीत कौर है, जो अमनदीप अस्पताल में कार्यरत हैं। वहीं यह मामला सामने आने के बाद एसपी कांगड़ा (SP Kangra) विमुक्त रंजन ने सोशल मीडिया के जरिए एक अलर्ट (Alert) जारी करते हुए कांगड़ा वासियों को जिले में रहकर ही इलाज कराने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें: राहतः कुछ शर्तों के साथ आज से खुलेंगी Shops, 50 फीसदी स्टाफ ही करेगा काम
बता दें कि पठानकोट स्थित अमनदीप अस्पताल का नाम आसपास के इलाकों के मशहूर अस्पतालों गिना जाता है। आसपास के इलाकों के मरीजों समेत हिमाचल प्रदेश के लोग भी इस अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं। ऐसे में इसी बात को धयान में रखते हुए कांगड़ा जिले के एसपी ने लोगों को इस बात की जानकारी देते हुए एक टीजर जारी किया। इस टीजर में लिखा हुआ है कि अभी-अभी अमनदीप हॉस्पिटल पठानकोट में काम कर रहे डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। अतः फिलहाल अपना इलाज कांगड़ा में ही करवाएं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात आई रिपोर्ट से उक्त डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चल पाया था। वहीं डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और उनकी तलाश करने में जुट गया है। यह मामला सामने आने के बाद पठानकोट में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हो गई है। वहीं प्रदेश में मरीजों आंकड़ा 299 हो गया है।