- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 139 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में 41, मंडी में 40, सोलन में 38, कांगड़ा में 18 व सिरमौर में दो मामले आए हैं। वहीं, 186 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। शिमला के 36, मंडी के 28, ऊना (Una) के 27, हमीरपुर के 25, बिलासपुर के 15, सिरमौर व कांगड़ा (Kangra) के 13-13, सोलन के 9, चंबा व किन्नौर के सात-सात व लाहुल स्पीति के छह लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। आज अब तक 5 की जान गई है। शिमला व सोलन में दो-दो व हमीरपुर में एक की मृत्यु हुई है। इस माह पांच दिन में अब तक 42 कोरोना पॉजिटिव की जान जा चुकी है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 23504 पहुंच गया है। अभी 3379 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 19740 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 354 है।
हिमाचल में अब तक 1512 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 192 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1279 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 41 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 1675 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
- Advertisement -