-
Advertisement
हिमाचल पहुंची कोरोना वैक्सीन, ये परहेज जरूरी
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार खत्म हो गया है। कोरोना वैक्सीन हिमाचल पहुंच चुकी है। पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को इंडिगो एयरलाइंस से चंडीगढ़ (Chandigarh) लाया गया। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चंडीगढ़ से वैक्सीन लेने के बाद शाम करीब 7 बजे परिमहल शिमला में दवाई लेकर पहुंचे। शिमला से ही वैक्सीन प्रदेश के सभी जिलों को भेजी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 16 जनवरी को 41 हजार डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को टीका लगेगा। 16 जनवरी को प्रदेश के 27 केंद्रों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी।
वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी, उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा।यदि कोविशील्ड (Covishield) का टीका लगाया है, तो उसे दूसरी वैक्सीन भी इसी की दी जाएगी। पहली वैक्सीनेशन लगने के बाद दूसरा चरण 28 दिन बाद होगा।