-
Advertisement
Corona की Vaccine का पांच हजार इंसानों पर ‘महा’ परीक्षण शुरू; जल्द मिल सकती है कामयाबी!
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है। दुनिया भर में इस महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है। इस सब के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। ताजा अपडेट के अनुसार यूरोप (Europe) में पहली बार कोरोना वायरस की वैक्सीन (vaccine) का इंसानों पर परीक्षण शुरू हो गया है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना की वैक्सीन का सबसे बड़ा परीक्षण गुरुवार से शुरू हो गया। शोधकर्ता एक माह में 200 अस्पतालों में पांच हजार से ज्यादा लोगों पर टीके का परीक्षण करेंगे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस ट्रायल में 800 में से एलिसा ग्रैनेटो को चुना गया।
शोधकर्ताओं का कहना है कि माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट एलिसा को लगाए गए टीके पर वैज्ञानिकों की उम्मीदें टिकी हैं। उनका दावा है कि यह टीका प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना वायरस से लड़ने में शरीर की मदद करेगा। इन 800 लोगों में से आधे को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा और आधे को ऐसा टीका जो मेनिंजाइटिस से बचाता है मगर कोरोना वायरस से नहीं। मगर वॉलंटियर्स को ये नहीं पता होगा कि उन्हें दोनों में से कौन सा टीका दिया गया है। ये जानकारी डॉक्टरों को होगी। ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं ने चिंपैंजी में मिले ऐसे वायरस के जरिये तैयार टीके के पहले चरण में गुरुवार को 18 से 55 साल के 510 वालंटियर को खुराक दी। शोध निदेशक प्रोफेसर सारा गिलबर्ट का दावा है कि टीके का इंसानों पर कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं होगा। जून में प्रारंभिक नतीजों के बाद सितंबर तक टीके की करीब दस लाख खुराक तैयार की जाएंगी, जिससे मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इसे बांटा जा सके।