- Advertisement -
सोलन। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना देश में हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। कई शोधों में इस बात का दावा किया जा चुका है कि मास्क पहनने से कोरोना से संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है। सरकार भी इस पर खास जोर दे रही है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे मिल जाएंगे जो मास्क पहनना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। बात करते हैं सोलन की तो इस जिला में लाकडाउन से लेकर अब तक पुलिस ने मास्क न पहनने पर करीब 12 सौ लोगों के चालान किये गए हैं । जिससे पुलिस ने लगभग 6 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया है।
कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ साथ सोलन जिला में भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिर्वाय कर दिया गया था। ऐसा न करने वालों पर 500 रुपए से 5000 रुपए तक के जुर्माना का प्रावधान है और सजा भी हो सकती है। हाल के दिनों में सोलन जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। ऐसे में प्रशासन लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर और ज्यादा एतिहात बरतने के लिए कह रहा है। साथ ही लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिर्वाय कर दिया गया है।
- Advertisement -