- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में पिछले 24 घंटे में तेजी देखने को मिली है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले सामने आए हैं। इस आंकड़े के साथ देश में मरीजों का आंकड़ा 8356 पहुंच गया है। साथ ही मरने वालों की संख्या 273 हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में187 केस सामने आए हैं जिसमें से मुंबई में 138 नए केस हैं। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना के 166 नए मामले सामने आए हैं।
गौर हो, देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉक डाउन बढ़ाए जाने को लेकर सभी राज्यों के सीएम के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। अभी तक लॉक डाउन को बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले ही कई राज्यों में कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, बंगाल सरकार और उत्तराखंड ने लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
- Advertisement -