-
Advertisement
Haryana में 4 दिन में डबल हुआ मरने वालों का आंकड़ा, 10 दिन में 3,223 नए केस
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस संक्रमण चरम पर पहुंचता जा रहा है यहां पिछले चार दिनों में मरने वालों का आंकड़ा डबल होकर 52 पहुंच गया है वहीं, 6 जून तक यह आंकड़ा सिर्फ 26 था। इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केवल 10 दिनों में 3223 नए मामले कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस तरह से राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा भी 5,579 तक पहुंच गया है जो कि एक जून तक 2,356 था।
बता दें, हरियाणा (Haryana) में 7 जून को कोरोना से 04 लोगों की मौत हुई है जबकि,8 जून को 11 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 9 जून को कोरोना ने 6 लोगों तो 10 जून को 7 लोगों की जान गई है। लेकिन इस सब के बीच गौर करने की बात यह है कि हरियाणा में कोरोना के आंकड़ों को बढ़ाने वाला शहर साइबर सिटी गुरुग्राम है जहां कोरोना का ग्राफ अपने चरम पर है। 1 जून तक गुरुग्राम (Gurugram) में जहां कोरोना के 903 केस थे, वहीं 10 जून तक ये आंकड़ा तकरीबन 3 गुना बढ़कर 2,546 तक पहुंच गया। यानी महज 10 दिन में 1643 नए केस सामने आए हैं।
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 357 लोगों की कोरोना (Corona) ने जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है। अब तक 8,102 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है।