- Advertisement -
मंडी। कोरोना वायरस ने एनआरआई परिवार की चीन वापसी की राह रोक दी है। मात्र 16 दिनों की वार्षिक छुट्टियों पर घर आए इस परिवार वापिस चीन जाना संभव नहीं हो पा रहा है। चीन के जिस शहर में यह परिवार रहता है वहां स्थिति काफी हद तक सामान्य हो चुकी है। यही कारण है कि अब यह परिवार 25 मार्च को वापस चीन जाने की योजना बना रहा है।
मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सज्याओपिपलू के कौहण गांव निवासी नलिन शर्मा एनआरआई हैं। नलिन शर्मा बीते 15 वर्षों से चीन की एक कंपनी में बतौर जनरल मैनेजर कार्यरत हैं। इनकी पत्नी भी इसी कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी का कार्यालय चीन के जियांग्सू राज्य के छांगजो शहर में है।
- Advertisement -