- Advertisement -
पठानकोट । पंजाब (Punjab) के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू के अनुसार पठानकोट में 56 वर्षीय न्यूज़ पेपर बेचने वाले का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक लक्षणों के साथ शख्स ने सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) में संपर्क किया। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दूसरे न्यूज पेपर बेचने वालों की पहचान की जा रही है, जो सुबह अखबारों को उठाने के लिए एक जगह मिलते हैं।
उधर, पंजाब में शनिवार को 10 नए मामले आए। जालंधर में 3, मोहाली में 2, फगवाड़ा, पटियाला, पठानकोट और फरीदकोट में एक-एक मामला आया। अब तक 18 जिलाें में 160 लोग संक्रमित और 12 की मौत हो चुकी है। मोहाली के डेराबस्सी के गांव जवाहरपुर में एक हफ्ते में 34 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस आंकड़े के साथ ये देश का पहला ऐसा गांव बना है एक हफ्ते में इतने केस आए हैं। गौर हो, पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने लॉक डाउन को 1 मई तक बढ़ा दिया है।
- Advertisement -