- Advertisement -
मंडी/ऊना। रिवालसर में जारी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला आज संपन्न हो गया। खास बात यह रही कि मेले में चीन सहित अन्य देशों से आए विदेशी मेहमानों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कोई लक्षण नहीं पाए गए। सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि रिवालसर में हर वर्ष आयोजित होने वाले छेश्चू मेले में बौद्ध धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में आते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण काफी कम लोग आए। वहीं, जो विदेशी मेहमान आए उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से ढूंढकर स्क्रीनिंग की।
सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि रिवालसर में आए 20 विदेशी मेहमानों की तीन बार स्क्रीनिंग (Screening) की गई लेकिन किसी में भी करोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 32 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और किसी में भी इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। डा. जीवानंद चौहान के अनुसार जोनल हॉस्पिटल मंडी में आइसोलेशन वॉर्ड स्थापित कर दिया गया है और विभाग ने 200 पीपीई किटें भी खरीद ली हैं। वहीं एन 95 मास्क भी विभाग लोगों को बांट रहा है। एक रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है जो दिन भर की रिपोर्ट तैयार कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। सीएमओ मंडी का कहना है कि वायरस ग्रसित व्यक्ति यदि दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है तो ही यह वायरस फैलता है। यदि कोई वायरस ग्रसित व्यक्ति मुंह को ढके बिना छींक मारता है या हाथ मिलाता है तो यह वायरस फैल सकता है। यह वायरस इंसान के मुंह, नाक और आंखों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
ऊना जिला में कोरोना का कोई मामला नहीं, बस सावधानी बरतें
ऊना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से घरबाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपनी जीवनचर्या में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऊना में अभी तक कोरोना को कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर वायरस पर एडवाइजरी जारी की गई है। सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। स्कूली बच्चों को बड़ी संख्या में एक स्थान पर इक्टठा न करने की सलाह दी गई है।
- Advertisement -