-
Advertisement

हिमाचल के इस शहर में बैसाखी पर Corona warriors का फूल बरसाकर किया स्वागत
धर्मशाला। कोरोना वायरस( (Coronavirus) के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान शहर में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसलिए शहर में पुलिस , सफाई कर्मचारी और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से कोरोना योद्धाओं ( Corona warriors)के रूप में लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। इन सभी को धन्यवाद देने के लिए धर्मशाला नगर निगम( Dharamshala Municipal Corporation)के वार्ड नंबर 7 डिपो बाजार के स्थानीय लोगों ने बैसाखी के अवसर पर जनता की तरफ से सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ेः Una में कर्फ्यू नियम तोड़ने पर नपे वाहन चालक, एक घंटे में दर्जनों के किए चालान
सोमवार को फूल बरसाकर सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने लोगों का धन्यवाद किया और लोगों की सेवा का संकल्प लिया। कोरोना महामारी की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों कि वार्ड नंबर सात के लोगों ने सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया व कोरोना महामारी आपदा के इस संकट की घड़ी में धर्मशाला के हर एक गली मोहल्लों में सैनिटाइज कर रहे सफाई कर्मचारियों को उत्साहवर्धन किया। गली के लोगों ने डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई सेवकों पर फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया और उसके बाद उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।