-
Advertisement

कोरोना-काल: रक्षा बंधन पर बहन ने बांधी ‘मास्क राखी’, तो भाई ने भी दिया ये Gift; देखें Video
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। आज के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना करती है। बदले में भाई भी बहन को कुछ न कुछ तोहफा देता है। कोरोना के दौर में हर चीज में बदलाव देखने को मिला है लोग बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाए हुए और सोशल डिसटेंसिंग का पालन भी करते हैं। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि नियमों का पालन करते हुए हम अपनी सुरक्षित रह सकते हैं। आप जानते ही है कि कोरोना काल में तरह- तरह के मास्क भी बनाए जाने लगे हैं। गोल्ड व डायमंड का मास्क तो पिछले दिनों खूब चर्चा में रहे। महिलाओं के लिए सूट के साथ मैचिंग मास्क बाजार में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर लता मंगेशकर ने PM को भेजा संदेश; मोदी बोले- मां-बहनों के आशीर्वाद से देश नई ऊंचाइयां छुएगा
कोरोना काल में त्योहारों को मनाने की तरीका भी बदल गया है। लोग त्योहार तो मनाते हैं पर सुरक्षित दूरी के साथ। आज रक्षा बंधन है तो बात करते हैं भाई बहन के इस प्यारे से त्योहार की। भाई- बहन के प्यार और एक दूसरे के लिए केयर को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है। राखी बांधने से पहले वह भाई की आरती उतारती है, तिलक लगाती है उसके बाद हाथ में नारियल देती है। पानी छिड़कर अपने भाई की रक्षा घेरा बनाती है। फिर मिठाई खिलाती है। मिठाई खिलाने के बाद राखी हाथ में पहनने के बदले भाई के मुंह पर मास्क वाली राखी पहनाती है। ताकि उसका भाई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे। फिर बारी आती है भाई के गिफ्त देने की तो बदले में भाई भी बहन को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए गिफ्ट में सेनिटाइजर देता है।
भाई बहन की इस प्यारी सी बॉडिंग को दर्शाता यह वीडियो संदेश हैं उन लोगों के लिए जो अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग करते हैं और सैनिटाइजर इस्तेमाल करते हैं। बहरहाल रक्षाबंध के अवसर पर एक दूसरे की रक्षा का वचन लेते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि कोरोना के मामले लगाता बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हम खुद अपनी सुरक्षा करें तो बेहतर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेता तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18,03,695 हो गए जबकि बीमारी से एक दिन में 771 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई है। उधर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 फीसदी है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.11 फीसदी रह गई है।