- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण और दहशत के बीच देश में पहली बार 10 दिनों के लिए सभी यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सभी यात्री ट्रेनों, अंतरराज्यीय बस सेवाओं और मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। देश के 15 राज्यों समेत दर्जनों शहरों को लॉक डाउन (Lock Down) कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, बिहार, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, झारखंड जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ में लॉकडाउन के साथ बाकी राज्यों में भी आंशिक बंदी की गई है। वहीं यूपी सहित 17 राज्यों व पांच केंद्र शासित प्रदेशों के 80 जिलों को भी लॉकडाउन किया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने जहां सभी अस्पतालों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। वहीं हर राज्य मे कोरोना के लिए खास तौर पर तैयार अस्पताल को भी हरी झंडी दे दी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र से पैसा दिया जाएगा। निर्देश है कि जल्द से जल्द इसे तैयार किया जाए।
- Advertisement -