- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने चीन समेत दुनिया भर के कई देशों के लोग अपनी चपेट में ले रखा है। कोरोना वायरस के चलते अबतक कुल 2900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं करीब 85 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इस बीच नॉर्थ कोरिया (North Korea) से कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद वहां के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने मरीज को गोली मारने का आदेश दे दिया है। इससे पहले किम जोंग-उन ने देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर शीर्ष अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार तानाशाह किम जोंग उन ने चीन से लौटे उत्तर कोरिया के एक कारोबारी को गोली मारने का आदेश दे दिया क्योंकि वो कोरोना वायरस से पीड़ित हो गया था। उस व्यक्ति से कोरोना वायरस दूसरों में न फैले इसलिए उसे इलाज की जगह मार देने का फैसला कर दिया गया। वहीं थाईलैंड के रोग नियंत्रण विभाग ने बताया है कि कोरोना वायरस के कारण रविवार को एक शख्स की मौत हो गई जबकि जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इक्वाडोर में इसके कारण पहले ही एक-एक मौत हो चुकी है। चीन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक 43 मौतें ईरान, इटली (29), दक्षिण कोरिया (18), फ्रांस (2) और हॉन्ग-कॉन्ग (2) में हुई हैं।
- Advertisement -