-
Advertisement

Coronavirus: दुनियाभर में 10 लाख केस, US में 24 घंटे में 1,169 लोगों की मौत
नई दिल्ली। दुनिया भर में चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के मुताबिक, दुनियाभर में 15 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 5 गुना बढ़े जिसके बाद इनकी संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, दुनियाभर में अब तक 181 देशों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और सर्वाधिक मामले (2.4 लाख से अधिक) अमेरिका (US) में सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi का वीडियो संदेश – ‘5 अप्रैल को जनता से 9 बजे दीया जलाने की अपील’
अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 1,169 लोगों की मौत हुई जो दुनिया के किसी देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतें हैं। यहां 5,926 लोग इस संक्रमण से मर चुके हैं। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 969 मौतें 27 मार्च को इटली में हुई थीं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरकार के चीफ मेडिकल ऑफिसर ब्रेंडन मर्फी ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 करोड़ हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी कई देशों में टेस्टिंग की सुविधा नहीं है और इसलिए कम मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों से कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है। गौरतलब है कि भारत (India) में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2500 के पार पहुंच चुका है। वहीं इस महामारी के चलते करीब 70 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।