-
Advertisement

Corona इन India: तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या, तमिलनाडु में मिले मरकज से जुड़े 110 केस
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1900 से ज्यादा हो गया है। अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज (Markaz) से जुड़े मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। मरकज से तमिलनाडु लौटे 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 234 हो गई है। इससे पहले मरकज से लौटे 93 लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का मामला सामने आया था। सभी का सैंपल पॉजिटिव निकला है।
इसमें से 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान और 24 केस दिल्ली के हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि तबलीगी जमात के लोगों के घूमने से कोरोना के मामले बढ़े हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि तबलीगी जमात के कारण खासतौर से तमिलनाडु, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। वहीं गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने बताया है कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में गुजरात के 72 लोग शामिल हुए थे जिनमें से भावनगर के एक शख्स में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 72 में 34 अहमदाबाद, 20 भावनगर व 12 महेसाणा से हैं और सभी क्वारंटीन में हैं।