- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच कोविड 19 (Covid-19) संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली के हाला अब भी नाजुक बने हुए हैं। सरकार ने रविवार को बताया पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,929 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या 3,20,922 हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब 24 घंटे में 11,000+ मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 9,195 हो गई जबकि 1,62,378 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 4948 सक्रिय मामले हैं और अबतक 8268 लोग (रिकवरी रेट-60.72%) डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से राज्य में 399 लोगों की मौत हुई है। बकौल सचिव, बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 499 नए मामले दर्ज हुए।
गुजरात
गुजरात सरकार ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के 511 नए केस दर्ज होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 5779 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1478 हो गई है। नए मामलों में सर्वाधिक 334-अहमदाबाद, सूरत-75, वडोदरा-42 में दर्ज हुए। अहमदाबाद में संक्रमण के कुल मामले 16,640 हो गए और राज्य में अबतक 2.88 लाख टेस्ट हो चुके हैं।
उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1819 हो गई। बतौर सरकार, राज्य में सर्वाधिक कोरोना केस 475-देहरादून, 335-नैनीताल, 291-टिहरी गढ़वाल, 209-हरिद्वार में दर्ज हुए हैं। राज्य में 1111 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब
पंजाब सरकार के मुताबिक, रविवार (शाम 5 बजे तक) को कोविड-19 के 77 नए केस (22-लुधियाना, 13-अमृतसर, 10-10 एसएएस नगर-पटियाला, 5-5 संगरूर-पठानकोट, 2-2 तरन तारन-एफजी साहिब-गुरदासपुर-होशियारपुर, 1-1 जलंधर-रोपर-मोगा-मुक्तसर) मिलने के बाद कुल मामले 3140 हो गए हैं। पंजाब में 2356 मरीज़ ठीक हुए जबकि 717 मामले सक्रिय हैं। वहीं, संक्रमण से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है।
हरियाणा
हरियाणा सरकार के मुताबिक, रविवार शाम तक कोविड-19 के 459 मामले (191-फरीदाबाद, 169-गुरुग्राम, 15-अंबाला, 13-13 रोहतक-पलवल) दर्ज हुए जिसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 7208 हो गए। हरियाणा में कोरोना के 3003 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 88 है। कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम-3294, फरीदाबाद-1277, सोनीपत-536, रोहतक-300, पलवल-198, अंबाला-183 और झज्जर-132 हैं।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 161 नए केस दर्ज होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,802 हो गई। रविवार को राज्य में 12 लोगों (4-इंदौर, 3-भोपाल, 1-1 बुरहानपुर-नीमच-सागर-देवास-गुना) की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 459 पहुंच गई। वहीं, एमपी में कोरोना के सर्वाधिक केस 4063-इंदौर, 2195-भोपाल, 792-उज्जैन में हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को कोविड-19 संक्रमित 3390 मरीज़ मिलने के बाद राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 1,07,958 हो गई है जिसमें से 58,135 मुंबई में हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 50,978 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, रविवार को 120 लोगों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण मृतकों का आंकड़ा 3950 हो गया है।
दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2224 मामले सामने आए, जो राजधानी में एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामले अब 41,182 और सक्रिय मामले 24,032 हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में अब तक संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1327 हो गया है।
राजस्थान
राजस्थान सरकार के मुताबिक, राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 293 केस (61-भरतपुर, 44-धौलपुर, 30-जोधपुर, 27-जयपुर) दर्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 12,694 हो गई। राज्य में शनिवार को 10 (जयपुर-6, भरतपुर-2, 1-1 पाली-गंगानगर) लोगों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 292 पहुंच गई। राज्य में सर्वाधिक 2532 केस जयपुर, 2181-जोधपुर, 998-भरतपुर, 763-पाली में हैं।
असम
असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आए। कुल मरीजों का आंकड़ा 3900 पर पहुंचा। नागालैंड में कोरोना के 5 मामले सामने आए हैं।
- Advertisement -