Coronavirus इन India: देश के प्रमुख राज्यों में कैसी है स्थिति, एक खबर में जानें
Update: Monday, June 1, 2020 @ 10:32 PM
नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,392 नए मामलों के साथ कुल मामले बढ़कर 1,90,535 हो गए हैं, जिसके चलते भारत कोविड-19 (Covid-19) से 7वां सबसे ज़्यादा प्रभावित देश बन गया है। यह अबतक की एक दिन की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। वहीं, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,394 हो गई जबकि 91,818 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। संक्रमण के प्रसार और मौत के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो महाराष्ट्र अब भी कोरोना वायरस से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य बना हुआ है।
यहां जानें देश के प्रमुख राज्यों की स्थिति:
- उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 373 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 8,191 हो गए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ऐक्टिव केस 3,083, डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 4,891 और मृतकों की संख्या 217 है। बकौल प्रसाद, रविवार को राज्य में 8,642 सैंपल टेस्ट किए गए।
- पंजाब
पंजाब सरकार के मुताबिक, सोमवार शाम 5 बजे तक कोविड-19 के 38 नए केस (9-अमृतसर, 8-होशियारपुर, 5-फतेहगढ़ साहिब, 4-4 पटियाला-लुधियाना, 2-2 भटिंडा-एसएएसनगर) मिलने के बाद कुल मामले 2301 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 44 हो गई। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमृतसर-386, जालंधर-246, लुधियाना-197 और तरण तारण-157 हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर अब 86.91% है।
- दिल्ली
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 50 लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 523 हो गया। वहीं, पिछले 24 घंटों में 990 नए केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 20,834 हो गई। गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक संक्रमण से 8,746 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और अभी 11,565 मामले सक्रिय हैं।
- महाराष्ट्र
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 2361 नए केस रिपोर्ट होने के बाद कुल मामले 70,013 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 76 बढ़कर 2362 हो गया है। राज्य में ऐक्टिव केस की संख्या 37534 है। राज्य में आज 779 कोरोना मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 30,108 हो गई है।
- उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 52 नए केस सामने आने के बाद इनकी संख्या 958 हो गई है। राज्य में सर्वाधिक कोरोना केस 263-नैनीताल, 242-देहरादून, 82-उधम सिंह नगर, 76-हरिद्वार में सामने आए। वहीं, राज्य में 222 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 6 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है।
- हरियाणा
हरियाणा सरकार के मुताबिक, सोमवार शाम तक कोरोना के 265 नए मामले (129-गुरुग्राम, 28-सिरसा, 25-फरीदाबाद, 14-रोहतक) दर्ज हुए जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। कुल मामलों की संख्या 2356 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम-903, फरीदाबाद-392 हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 44.78% हो गई।
- मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमण के 194 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 8283 हो गई है। एमपी में कोरोना के सर्वाधिक 3539 केस इंदौर, 1511-भोपाल, 688-उज्जैन में हैं। एमपी में अब तक कोरोना से 358 लोगों की मौत हुई है जबकि 5003 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं।
- झारखंड
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 26 नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 661 हो गई है। नए मामलों में से 10-जमशेदपुर, 4-कोडरमा, 3-हज़ारीबाग, 2-2 रांची, सिमडेगा, गढ़वा, लोहरदग्गा और 1 गुमला में दर्ज हुआ है। वहीं, राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित ज़िला रांची है।