- Advertisement -
शिलाई। जिला सिरमौर के शिलाई में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विकास खंड शिलाई के तहत ग्राम पंचायत कांडो-भटनोल में आयुषमान दिवस पर आयोजित ग्रामसभा में कमीशन खोरी की पोल खुल गई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में viral हुआ है। इस वीडियो में पंचायत प्रधान द्वारा एक लाख रुपए के विकास कार्य में 23 फीसदी कमीशन अधिकारियों को दिए जाने की बात स्पष्ट कही जा रही है, जिसमे 5 हजार रुपए कनिष्ठ अभियंता की भी कमीशन शामिल है। गौर रहे कि केंद्र में मोदी सरकार सहित प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा अकसर पंचायती राज को मज़बूत कर भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावे करते रहे हैं, लेकिन निचले स्तर पर अधिकारियों द्वारा इन दावों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला सिरमौर के दूरदराज़ शिलाई क्षेत्र में पंचायत स्तर पर सरेआम विकास कार्यों में कमीशन खोरी का धंधा चल रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो इसका बानगी है। ग्रामसभा के दौरान का यह वीडियो भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोल रहा है, जिसमें पंचायत प्रधान द्वारा एक लाख रुपए के विकास कार्य में 23% कमीशन अधिकारियों को दिए जाने की बात स्पष्ट कही जा रही है। वीडियो में कमीशनखोरी को लेकर ग्राम सभा में मौजूद पदाधिकारी एक दूसरे का मुंह तांकते और अपना पक्ष रखते दिखाई दे रहे हैं।
विसंगतियों व कमीशनखोरी को लेकर पंचायत सचिव से तीखे सवाल
बता दें कि ग्राम कांडो-भटनोल में बीते सोमवार को आयोजित ग्रामसभा के दौरान इस वायरल वीडियो में पंचायत सचिव से विसंगतियों व कमीशनखोरी को लेकर तीखे सवाल किए जा रहे हैं तथा साथ ही साफ कहा जा रहा है कि पिछले एक वर्ष से यहां काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई है। जिसपर पंचायत प्रधान द्वारा स्पष्ट कहते दिह रहे हैं कि एक लाख रुपए के विकास कार्य में 23% कमीशन अधिकारियों को दी गई है, जिसमे से पांच हजार रुपए संबंधित कनिष्ठ अभियंता की कमीशन भी शामिल है। वही, वीडियो बना रहे युवक द्वारा पंचायत सचिव से इस बारे पूछे जाने पर सचिव घबराते हुए माथे से पसीना पोछते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान ग्रामसभा में मज़दूरी न मिलने और सरेआम कमीशन खोरी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वीडियो में युवक द्वारा इसे डीसी सिरमौर तक पहुंचाने की बात भी कही गई है। उधर, इस बारे डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि विकास खंड अधिकारी शिलाई को 15 दिन के भीतर इस मामले पर पूरी रिपोर्ट जमा कराने के आदेश दे दिए गए हैं।
- Advertisement -