-
Advertisement
Himachal: यहां बैच आधार पर भरे जा रहे हैं शास्त्री अध्यापकों के पद, इस दिन होगी Counseling
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में शास्त्री अध्यापकों (Shastri Teacher) के पद भरे जा रहे हैं। इसके लिए 10 फरवरी को काउंसलिंग (Counseling)होगी। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक देवेंदर चंदेल ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से शास्त्री अध्यापकों के जिलास्तर पर 16 पद बैच आधार पर भरे जाने हैं। रोजगार कार्यालय ऊना, अंब, हरोली एवं बंगाणा द्वारा जिन अभ्याथियों के नाम बैच आधार पर (अनुबन्ध पर) भरने के लिए प्रायोजित किये गये है उनकी काउंसलिंग 10 फरवरी को सुबह 10 बजे उपनिदेशक प्रारभिंक शिक्षा ऊना के कार्यालय (Deputy Director Primary Education Office) में होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सूची तथा काउंसलिंग संबंधी संपूर्ण जानकारी इस कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। सभी अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भेज दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal: फार्मा कंपनी ने खोले रोजगार के द्वार, 26 पदों के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
विभिन्न श्रेणियों में इन बैच के आधार पर होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 2003 बैच, अनुसूचित जाति में 2009 बैच, अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) श्रेणी में 2011 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में 2006 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (आईआरडीपी) में 2015 बैच, अनारक्षित वर्ग (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) श्रेणी में अब तक का बैच व अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 2010 बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे। देवेन्दर चंदेल ने बताया कि उपरोक्त बैच से संबंधित अगर किसी अभ्यार्थी का नाम रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है तथा वे ऊना जिला से संबंध रखते हैं, तो वे भी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group