-
Advertisement
HP Election Result Live: हिमाचल में लोकसभा की चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना (Vote Counting) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। हिमाचल में लोक सभा की चारों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग 1,54,102 से ,कांगड़ा से डॉ राजीव भारद्वाज 2,33,512 से , मंडी से कंगना रनौत 70,178 से शिमला से सुरेश कश्यप 85,465 से आगे चल रहे हैं।
- अब तक की मतगणना में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर अब बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 1,93,104 से अधिक मतों से लीड कर रहे हैं। वहीं हमीरपुर सीट पर अनुराग ठाकुर 1,19,440, मंडी से कंगना रनौत 50,498 व शिमला से सुरेश कश्यप 64,293 से अधिक मतों की लीड के साथ आगे हैं। सभी चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा, विक्रमादित्य सिंह, विनोद सुलतानपुरी व सतपाल रायजादा पीछे चल रहे हैं।
- हमीरपुर से अनुराग ठाकुर कांग्रेस के सतपाल रायजादा से 78,177 वोटों से आगे, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज 1,27,277 कांग्रेस के आनन्द शर्मा से वोटों से आगे, मंडी से कंगना कांग्रेस के विक्रमादित्य से 34,021 वोटों से आगे,
शिमला से सुरेश कश्यप कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी से 39,298 वोटों से आगे।
- विधानसभा उपचुनाव में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के इंद्र दत्त लखनपाल 1,031 वोट से,धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा 297,गगरेट से कांग्रेस के राकेश कालिया 1,675 वोट से आगे,लाहुल स्पीति से निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय 1 ,405 वोट से आगेसुजानपुर से कांग्रेस के रणजीत सिंह राणा 1 , 066 वोट से आगे चल रहे हैं
- शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप 15,613 से आगे
- कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से डॉ राजीव भारद्वाज 40,027 से आगे
- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग 17,344 से आगे
- मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत 10,488 से आगे
- तीन राउंड के बाद गगरेट से कांग्रेस के राकेश कालिया 1304 मतों से आगे
हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर 12,730 मतों, मंडी सीट से कंगना रनौत 9733 मतों व शिमला से सुरेश कश्यप 9828 मतों से आगे चल रहे हैं। चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं।
उपचुनावों में लाहुल स्पीति से निर्दलीय राम लाल मार्कण्डेय, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो व गगरेट में कांग्रेस के राकेश कालिया आगे चल रहे हैं।
लोकतंत्र के इस महापर्व में आज का दिन बहुत बड़ा है। आज प्रदेश की कुल चार लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों के नतीजे (Result) घोषित होंगे। निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 31 मतगणना केंद्रों पर करीब 4000 कर्मियों की तैनाती की है।
लोकसभा चुनाव में हुआ 71 फीसदी मतदान
वहीं, हिमाचल में पहली जून को हुए लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) के मतदान में संसदीय क्षेत्रों की मतदान प्रतिशतता लगभग 71 फीसदी रही है। संसदीय क्षेत्र मंडी में मत प्रतिशतता लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 फीसदी रही। छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उप-चुनावों की बात करें तो कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 76 फीसदी, लाहौल-स्पिति 75 व गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74, धर्मशाला में 70 तथा बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनावी मैदान में ये दिग्गज आमने-सामने
आपको बता दें कि हिमाचल में लोकसभा की चार और विधानसभा की 6 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के 20 दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। पहले बात करते हैं देशभर में हॉट सीट बन चुकी मंडी संसदीय क्षेत्र की तो यहां कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी की ओर से कंगना रनौत चुनावी रण में है। शिमला से कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी और बीजेपी के सुरेश कश्यप आमने-सामने हैं। कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनंद शर्मा और बीजेपी के डॉ. राजीव चुनावी मैदान में हैं। वहीं, हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल रायजादा आमने-सामने हैं।
अब बात करते हैं विधानसभा की 6 सीटों की तो सुजानपुर से बीजेपी के राजेंद्र राणा और कांग्रेस के रंजीत राणा आमने-सामने हैं। बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत्त लखनपाल और कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया के बीच मुकाबला है। कुटलैहड़ से बीजेपी के देवेंद्र भुट्टो और कांग्रेस के विवेक शर्मा चुनावी रण में हैं। गगरेट से बीजेपी के चैतन्य शर्मा और कांग्रेस के राकेश कालिया के बीच मुकाबला है। धर्मशाला विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है, यहां बीजेपी के सुधीर शर्मा और कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी के अलावा राकेश चौधरी बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह लाहौल-स्पीति में भी मुकाबला त्रिकोणीय है, यहां कांग्रेस की अनुराधा राणा, बीजेपी के रवि ठाकुर और रामलाल मारकंडा बतौर आजाद आमने-सामने हैं।