- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था का इस समय बुरा हाल हो चुका है। आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में $1.45 अरब घटकर $429.05 अरब रह गया। इस दौरान फॉरेन करेंसी असेट्स $1.19 अरब घटकर $397.12 अरब रह गए जबकि सोने की कीमतों में भारी तेज़ी के बावजूद आरक्षित स्वर्ण भंडार भी $24.32 करोड़ घटकर $26.86 अरब रह गया। जानकारों का कहना है कि इसकी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign currency assets) में गिरावट आना है।
बता दें कि इससे पहले के सप्ताह में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.08 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 430.501 अरब डॉलर रह गया था लेकिन तब भी यह 430 अरब डॉलर के स्तर से अधिक बना हुआ था। वहीं उससे भी पहले नौ अगस्त को समाप्त पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्राभंडार 430.572 अरब डॉलर के सर्वोच्च ऊंचाई को छू गया था। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार 45 लाख डॉलर घटकर 1.433 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 42 लाख डॉलर घटकर 3.621 अरब डॉलर रह गया।
- Advertisement -