-
Advertisement
शाम को बच्ची का जन्मदिन मनाया, अगले दिन सुबह दंपति की गई जान
Couple Died: मौत कब कहां कैसे आ जाए किसी को नहीं पता, लेकिन इतनी दर्दनाक और असहनीय भी ना हो, जो परिवार को तोड़ कर रख दे। कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला (Distt Kullu) के निरमंड़ के तहत आती पंचायत कुशवा के गांव किंचा में। पहले शाम को परिवार ने साथ मिलकर दंपति ने बेटी का जन्मदिन मनाया। सभी रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ नाच गाना किया और फिर दूसरे दिन वो हुआ जो किसी ने सोचा ना था।
शाम में मनाया बच्ची का जन्मदिन
किंचा गांव से संबंध रखने वाला दंपती अपनी 3 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाने(Celebrating Birthday) के बाद अगले दोनों दिन घास काटने गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि काल उनका इंतजार कर रहा है। भगवान दास(26 ) पुत्र दया राम और कपिला (24) जैसे ही घास काटने लगे कि उनका पैर फिसल गया और गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत ( Death)हो गई।
घास काटते समय फिसला पांव
डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि दंपती की मौत पहाड़ी पर घास काटते समय पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने से हुई है। पुलिस( Police)ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
3 साल की बच्ची छोड़ गया दंपती
दंपती की बच्ची अभी 3 साल की है। घटना से पहले दिन ही उसने अपना तीसरा जन्मदिन मनाया और आज मां-बाप का साया उससे उठ गया है। दंपती की मौत की खबर से परिवार मातम में है।
काजोल चौहान