- Advertisement -
नई दिल्ली। आईपीएस (IPS) ऑफिसर एचजीएस धालीवाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर (shared video) किया है, जिसमें दिल्ली के राजौरी गार्डन में चल रही मोटरसाइकल (riding bike) पर एक कपल (Couple) ‘आपत्तिजनक‘ अवस्था (objectionable situation) में दिख रहा है। धालीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मोटर वाहन से संबंधित कानून में नई धाराएं जोड़ने की ज़रूरत है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी महिला, शख्स को गले लगा रही है।
आईपीएस द्वारा यह वीडियो शेयर किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस जोड़ी ने अपने प्रेम के आगे ट्रैफिक नियम की भी खूब धज्जियां उड़ाई है। बाइक सवार कपल में से किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। एक- दूसरे को लिपटे कपल बाइक पर ‘किस’ भी करते दिखे। गौरतलब है कि पिछले साल मुंबई से भी एक इस तरह की खबर सामने आई थी। दक्षिण मुंबई के व्यस्ततम इलाके मरीन ड्राइव में कपल मेक आउट कर रहा था। वहां मौजूद लोगों ने उस घटना का वीडियो बनाया, जिसके बाद वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मुंबई पुलिस महिला को पकड़ने में कामयाब रही थी मगर पुरुष वहां से भागने में सफल रहा था।
- Advertisement -