- Advertisement -
ऊना। एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी तरफ ठगों और बदमाशों ने लोगों को परेशान करके रखा है। जिला ऊना के गांव बहडाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पीएनबी की शाखा में एक दंपती ने फर्जी दस्तावेज (Fake Document) पेशकर 10 लाख का लोन ले लिया। बैंक प्रबंधक शशिकांत की शिकायत पर आरोपित दंपती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैंक प्रबंधक शशिकांत ने बताया कि बनगढ़ गांव के एक दंपती सुनीता व उसके पति राजकुमार ने वर्ष 2016 में अपना गलत नाम पता बताकर व झूठे दस्तावेज पेश कर धोखे से 10 लाख 50 हजार का लोन हासिल किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -