- Advertisement -
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े एक दंपति के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के बाहर दंपति का बंदूक दिखाकर अपहरण किया गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दंपति प्रेम विवाह (love marriage) करने के बाद हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा था। इससे पहले दंपति हाईकोर्ट के अंदर जा पाते, गेट के बाहर इंतजार कर रहे बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि अपहरणकर्ता सशस्त्र थे। हमने गाड़ियों की चेकिंग (Checking) का आदेश जारी किया है। संदिग्ध वाहनों को एक-दो जगहों पर रोका गया है।
- Advertisement -