- Advertisement -
सुबाथू। 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (14 Gorkha Training Center) में कोर्स 141 के 125 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। इस दौरान बेस्ट रंगरूट को खुखरी भी प्रदान की गई। 14 जीटीसी सुबाथू में शनिवार को सलारिया स्टेडियम में दीक्षांत समारोह (convocation) का आयोजन किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सेना के अधिकारियों और शपथ ग्रहण कर रहे जवानों के अभिवावक भी मौजूद रहे।
शपथ समारोह के दौरान विमल श्रेष्टा को बेस्ट रंगरूट का खिताब दिया गया। उन्हें चीफ गेस्ट कमांडेंट एचएस संधु ने खुखरी देकर ये खिताब दिया। जानकारी के लिए बता दें, गोरखा ट्रेंनिंग सेंटर में जवानों को कड़ी सख्ती से ट्रेनिंग दी जाती है। यहां ट्रेनिंग के बाद जवानों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ड्यूटी पर भेजा जाता है। 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के धर्म गुरु ने 141 कोर्स के 125 जवानों को 42 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद देश सेवा की शपथ दिलाई।
- Advertisement -