- Advertisement -
Remand: बिलासपुर। लाखों की ठगी के आरोपियों का रिमांड बिलासपुर की अदालत ने 27 मई तक बढ़ा दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने करोड़ों की ठगी की है, जिसके सबूत पुलिस के हाथ धीरे-धीरे आ रहे हैं। इन लोगों ने बैंक से पैसे निकाल कर कहां छिपा रखे हैं, पुलिस को अभी इसका भी पता लगाना है। गौर रहे कि बीआईबी 3डी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने बिलासपुर सहित कई जगहों से करोड़ों की ठगी की थी, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लोगों में भी गुस्सा भड़क गया और मामला पुलिस में पहुंचा। पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्होंने इस केस में 40 लाख रसीदें व 20 लाख के चेक बरामद किए हैं।
अकेले बिलासपुर में आरोपियों ने 800 लोगों को चूना लगाया है, जबकि आरोपियों ने अभी तक केवल 66 लोगों के ही नाम पत्ते बताए हैं, जबकि 734 लोगों के पते व उनसे पूछताछ की की जानी बाक़ी है। बिलासपुर से बाहर मंडी और सोलन ज़िला में भी इन लोगों ने कईयों को चूना लगाया है, जिसके चलके पीड़ितों की संख्या 5084 के आसपास पहुंचती है। गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ आया। पीड़ित लोग इन निदेशकों की प्रॉपर्टी को ज़ब्त करने और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -