शटरिंग चोरी मामला : गिरफ्तार 4 आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 12:35 PM
- Advertisement -
हमीरपुर। बड़सर में ग्राम पंचायत करेर से शटरिंग की प्लेट चोरी के मामले में मंडी से गिरफ्तार चार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ये चारों आरोपी मंडी जिले के नेरचौक से गिरफ्तार किए गए थे, जिनको पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। इससे पूर्व भी लोहारड़ा गांव से चोरी हुई शटरिंग प्लेटों के आरोपियों को भी पुलिस ने नेरचौक से ही दबोचा था।
करेर गांव से 15 नवंबर को हुई थीं चोरियां
पुलिस चौकी भोटा के तहत करेर गांव से 15 नवंबर को लोहे की शटरिंग की 50 प्लेटें चोरी हुई थीं। संबंधित मालिक को इस चोरी का पता चलते ही पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते दिन चार लोगों को पकड़ा था। मामले की छानबीन कर रहे एसआई मोहन भाटिया कहना है कि पुलिस ने चार आरोपियों को नेरचौक से दबोचा है। कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन तक का पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान ही पता चल पाएगा कि ये लोग इससे पहले भी यह चोरियों में संलिप्त थे या नहीं। शटरिंग चोरी के बढ़ रहे मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है।