- Advertisement -
शिमला। गुड़िया मर्डर मामले से जुड़े सूरज की कस्टोडियल डैथ मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में जेल में बंद पुलिस अफसर जहूर जैदी समेत सभी 9 आरोपी जस्टिस वीरेन्द्र ठाकुर की अदालत में पेश हुए। इस दौरान जस्टिस वीरेन्द्र ठाकुर ने एसआईटी को अपना वकील पेश करने का आदेश दिया है।
दरअसल सुनवाई के दौरान आरोपियों की तरफ से कोई वकील पेश न होने पर जस्टिस वीरेन्द्र ठाकुर ने एसआईटी की टीम से कहा कि वे लोग बेल एप्लिकेशन के लिए तो वकील जरूर करते है, लेकिन यहां जो आपका केस चलना है इसके लिए वकील क्यों नहीं करते। इस पर एसआईटी की टीम ने कहा कि सूरज की कस्टोडियल डैथ मामले में कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। इस पर अदालत ने कहा कि जो वकील हाई कोर्ट में अपीयर हो सकता है, वह इस कोर्ट में भी आ सकता है।
अदालत ने आदेश देते हुए कहा कि कहीं से भी वकील करो जब तक वह पेश न होगा तो केस आगे कैसे चलेगा। जस्टिस वीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यदि आने वाले समय में कोई वकील पेश न हुआ तो उन्हें कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा। मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी।
- Advertisement -