- Advertisement -
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले (Nirbhaya gang rape and murder case) में दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट ( Death warrant)जारी से कोर्ट ने इनकार कर दिया है आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुआ और अभियोजन पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें चारों दोषियों के खिलाफ फांसी की नई तारीख जारी करने की मांग की गई थी।
इससे पहले दोषियों के खिलाफ पहले भी दो बार डेथ वारंट (Death warrent) जारी हो चुका है लेकिन दोषी नए-नए हथकंडे अपनाकर फांसी की सजा को टालने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें, पटियाला हाउस कोर्ट के अलावा आज यानी शुक्रवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की बात कही गई है। इससे पहले केंद्र ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे ठुकरा दिया गया है। जिसके बाद केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था।
उधर, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी याचिका में तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail) ने लिखा है इस समय चारों में से किसी का भी आवेदन किसी भी अदालत के पास लटका नहीं है। अभी तक दोषी पवन ने भी दया याचिका (Mercy Petition) दायर नहीं की है। लेकिन बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच फरवरी को आदेश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि दोषियों के पास जितने भी कानूनी विकल्प बचते हैं वे उन्हें एक हफ्ते के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Advertisement -