- Advertisement -
पांवटा साहिब। जिला सिरमारै के उपमंडल पांवटा साहिब के सालवाला में केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर महिला द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अदालत ने उसके पति और सास को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। महिला के पति संदीप और सास मैना देवी को तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गौरतलब हो कि बीती 11 अक्टूबर को सालवाला में एक महिला ने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग (Fire) लगा दी थी।
इस बीच अस्पताल में उसकी मौत हो गई। महिला के भाई खजान सिंह ने पुलिस में उसकी बहन को पति और सास द्वारा प्रताडि़त किए जाने पर पुरुवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। खजान सिंह का कहना था कि उसकी बहन के साथ पति और सास मारपीट (Beating) करते थे। उसे विभिन्न प्रकार की यातनाएं देते थे। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या की। पुलिस ने शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार (Arrest) किया था। उधर, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति और सास को अदालत (Court) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -