-
Advertisement
पेपर लीक मामलाः मुख्य आरोपी उमा आजाद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Paper leak Case: अशोक राणा/ हमीरपुर। भंग किए गए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग( HPSSC) में पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद(Main accused Uma Azad) को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। इस मामले में अन्य आरोपी रवि कुमार और सोहन सिंह को 13 फरवरी मंगलवार को कोर्ट ( Court)में पेश किया जाएगा। बता दें कि सचिवालय क्लर्क की पोस्ट कोड-962 के पेपर लीक मामले (Paper leak Case)में उमा आजाद, रवि कुमार और सोहन सिंह अभियुक्त नामजद चल रहे हैं।
गुरुवार को दी थी ऊना को जमानत
इससे पूर्व उमा आजाद को गुरुवार को इस मामले की एक एफआईआर ( FIR)में कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि उसे रिहा नहीं किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को फिर से मामले की एक अन्य एफआईआर में विजिलेंस ने उमा आजाद को फिर से पुलिस कस्टडी (Police custody) में ले लिया था। विजिलेंस टीम (Vigilance Team)ने रविवार को फिर से उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए। इसके अलावा इस मामले में आरोपी चल रहे रवि कुमार और सोहन सिंह को मंगलवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी विजिलेंस राहुल नाथ (SP Vigilance Rahul Nath) ने उमा आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है।