- Advertisement -
नाहन। शहर के अस्पताल राउंड से कपड़ा व्यापारी के घर से दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी (Theft) को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को Police ने धर दबोचने के बाद आज अदालत में पेश किया। Court ने आरोपी कपिल, विरेंद्र व साहिल निवासी हरियाणा को 14 अप्रैल तक Police Remand में भेज दिया है। चोरी की वारदात (Theft Case) के मामले में और भी कुछ लोग पुलिस के राॅडार पर हैं। बताया जा रहा है कि 2 अन्य आरोपियों को भी पूछताछ के लिए नाहन थाना लाया गया है, जिनसे इस मामले में पूछताछ चल रही है। पुलिस के अनुसार चोरी किया गया अधिकतर सामान भी बरामद कर लिया गया है। यही नहीं आरोपियों द्वारा पिघलाए गहनों के साथ-साथ कुछ कैश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि बुधवार को नाहन में कपड़े की दुकान चलाने वाले अरविंद जैन के घर पर शातिरों ने दिनदहाड़े लाखों की ज्वैलरी के साथ-साथ 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। चोरी के इस मामले को सुलझाने में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किय़ा। नाहन व कालाअंब में सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद एक के बाद एक कड़ी जोड़कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उधरए एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को 14 अप्रैल तक अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
- Advertisement -