- Advertisement -
कुल्लू। मनाली उपमंडल के भोष गांव में नेपाली मर्डर मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को सीजेएम नरेश कुमार की अदालत में पेश किया और कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल न बताया कि आरोपी तर्क बहादुर व दुर्गा देवी की पुलिस ने 4 दिन की पुलिस रिमांड की अर्जी लगाई थी, जिसको कोर्ट ने स्वीकार किया और दोनों आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में दोनों आरोपियों से घटना की निशानदेही होगी और मामले में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पाहनाला के जंगल से गिरफ़्तार किया था।
आरोपी मुंबई भागने की फिराक में थे और आरोपियों के पास किराए के लिए पैसे ना होने के कारण कुल्लू की सीमा से बाहर नहीं जा पाए। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आरोपियों को 3 सिंतबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -