- Advertisement -
मोहाली। शहर के बहुचर्चित एडवोकेट अमरप्रीत की हत्या के 9 दोषियों को कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। गौर हो कि अमरप्रीत की साढ़े चार साल पहले घर के बाहर की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 27 फरवरी, 2013 को फेज-3 बी1 की एक कोठी में पीजी रहने वाले युवकों ने कोठी नंबर 285 निवासी एडवोकेट अमरप्रीत सेठी पर पार्किंग के मामूली विवाद के बाद गोलियां दाग दी थीं। पीजी में अपने दोस्त के पास आने के चलते युवक एडवोकेट सेठी के घर के बाहर अपनी गाड़ियां पार्क करते थे। युवकों को वहां गाड़ियां पार्क करने से मना करने पर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। इसके बाद धर्मेंद्र सिंह व अन्य युवकों ने एडवोकेट सेठी पर गोलियां दाग दीं। मटौर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हे आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
- Advertisement -