- Advertisement -
ATM Fraud के कई मामले देश में सामने आते रहते हैं। लोग आये दिन ATM Fraud के शिकार हो जाते हैं क्योंकि कभी कोई ATM पर पिन लिख देता है या किसी से पिन शेयर कर लेता है जिस वजह से लोग उनको ठग लेते हैं। लेकिन पिन शेयर ना करना ही इससे बचने का रास्ता नहीं है। इस ठगी से बचने के लिए आपको अपने पिन नंबर को ही नहीं, बल्कि इस नंबर को एटीएम के की-पैड पर दर्ज करते समय भी अपने हाथों से कवर कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि एटीएम पर लगे सीसीटीवी (Cctv) से भी आजकल फ्रॉड हो रहा है। ऐसे में फंसने के बजाय बेहतर यही होगा कि आप सुरक्षा के कुछ उपायों को आजमाएं …
हाल ही में सोशल मीडिया WhatsApp, ट्विटर और फेसबुक पर एक खबर वायरल हो रही थी, जिसमें बताया गया है कि अपने ATM पिन चोरी होने से रोकने के लिए ग्राहकों को “दो बार कैंसिल / रद्द करने” वाले बटन दबाने से आपका पिन चोरी नहीं होता है। लेकिन यह महज एक अफवाह है। इसपर कतई विश्वास न करें।
- Advertisement -