-
Advertisement
दुनियाभर में Covid-19 मृतकों की संख्या 5 लाख के पार, 50% से अधिक मौतें केवल 4 देश में
नई दिल्ली। चीन (China) के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में उत्पात मचाया हुआ है। 180 से ज्यादा देशों में फैल चुके COVID-19 से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है और इसमें से 50% से अधिक मौतें अमेरिका-1.25 लाख, ब्राज़ील-57622, यूनाइटेड किंगडम-43634 और इटली-34738 में हुई हैं। अमेरिकी यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के मुताबिक कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतें भारत, अमेरिका और ईरान समेत केवल 9 देशों में हुई हैं। इसके अलावा दुनिया भर में इससे संकमण के मामले लगातार बढ़ते हुए 1 करोड़ एक लाख से अधिक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ित युवक ने मौत से पहले पिता को भेजा Video Message, देख-सुनकर हर कोई रोया
अमेरिका में अब तक 25,48,617 लोग संक्रमित
ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,17,326 हो गई है, जबकि 5,01,281 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 25,48,617 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ब्राजील में अब तक 13,44,143 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 633,563 लोग प्रभावित हुए हैं और 9060 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस वायरस से 3,12,640 लोग संक्रमित हुए हैं और 43,634 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2,79,419 और मृतकों की संख्या 9317 हो गई है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2,71,982 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5509 है।
भारत में भी जारी है कोरोना वायरस का कहर
वहीं भारत (India) की बात करें तो आईसीएमआर के मुताबिक अभी तक देश में 83,98,362 कोरोना वायरस सैंपलों की जांच हुई है। बतौर स्वास्थ्य मंत्रालय, एक दिन के दूसरे सर्वाधिक मामले 19,459 मिलने के साथ ही देश में कुल मामले 5,48,318 हो गए हैं जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 24 घंटे में 380 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 16,475 हो गई है। महाराष्ट्र अभी भी देश भर में कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा प्रदेश बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को कोरोना वायरस के 5493 नए मामले मिले जो नए मामलों की सर्वाधिक दैनिक बढ़ोतरी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,64,626 हो गए हैं जिनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 70,607 हैं। वहीं, आज 2330 मरीज़ों के ठीक/डिस्चार्ज होने के बाद स्वस्थ हुए मरीज़ों की कुल संख्या 86,575 हो गई है।