-
Advertisement
Covid-19: चीन ने वुहान में मौत का आंकड़ा 2,579 से बढ़ाकर 3,869 किया, चालबाजी या भूल?
नई दिल्ली। दुनियाभर में मौत का तांडव मचा रहे खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर चीन (China) की चालबाजी सामने आई है। दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की शुरुआत का केंद्र रहे वुहान (चीन) ने संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 2,579 से 50% बढ़ाकर 3,869 और संक्रमण का आंकड़ा भी 325 बढ़ाकर 50,333 कर दिया है। इन आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी वीबो सोशल नेटवर्क (Weibo social network) पर दी गई है। नए आंकड़ों को जारी करते हुए सफाई देते हुए स्वीकार किया गया कि कई मामले गलती से रिपोर्ट किए गए थे या फिर वह पूरी तरह से चूक गए थे।
बतौर अधिकारी, संक्रमण की शुरुआत में घर में हुई मौतें रिपोर्ट नहीं होना, हॉस्पिटल द्वारा देर से बताना/नहीं बताना और मृत्यु प्रमाणपत्रों का गलत पंजीकरण इसकी वजहें हैं। गौरतलब है कि 11 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। चीन में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 83,428 है। वहां इस समय 1,637 एक्टिव केस हैं। 78,445 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीँ दुनिया भर में अब तक इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 21 लाख से अधिक हो गया है और इसके कारण मरने वालों की संख्या 144,000 से अधिक है। चीन के वुहान (Wuhan) शहर से ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था। चीन में तबाही मचाने के बाद अब यह संक्रमण दुनियाभर में फैल चुका है।