- Advertisement -
ऊना। वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) को ध्यान में रखते हुए उतराखंड राज्य में आयोजित हो रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) के संबंध में भारत सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया यानि एसओपी (SOP) जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक, दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे, मधुमेह रोग, हाईपरटेंशन, हृदय रोग, स्वास रोग, किडनी रोग से ग्रसित व गर्भवती महिलाओं आदि को कुंभ मेले में ना जाने का परामर्श दिया है।
इसके अलावा मेला क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं व आगंतुकों को निर्धारित प्रपत्र पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कोविड-19 नेगटिव रिपोर्ट 72 घंटों से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। कुंभ मेले में आने से पूर्व उतराखंड राज्य सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा और आरोग्य सेतु ऐप हर समय क्रियाशील रखनी होगी। डीसी राघव शर्मा ने कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेला यात्रा से लौटने के उपरांत भी कोविड-19 टेस्टिंग और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- Advertisement -