- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में मौजूदा समय में कोरोना(Corona) के 1371 मामले रह गए हैं। इनमें जिला कांगड़ा में 231, जिला चंबा में 218 और जिला शिमला में 177 अधिकतम मामले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 1.3 प्रतिशत है और जिला मंडी में अधिकतम 4.3 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है। यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में पॉजिटिविटी दर एक से कम है। प्रदेश में कोविड-19 मामलों (Covid -19 Case) की मृत्यु दर 0.6 है। विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 170 मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 124 मरीज ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों पर और 46 मरीज आईसीयू में दाखिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2609 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर और 275 आईसीयू (ICU) बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है।
हिमाचल में शनिवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित (corona infected) की मौत हुई है। प्रदेश में आज 209 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख, 02 हजार 446 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि एक लाख 97 हजार 578 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3466 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में 1372 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, खुजली अथवा लाल चकत्ते, डायरिया और फ्लू लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत कोविड जांच करवानी चाहिए और परिणाम आने तक स्वयं को आइसोलेट करना चाहिए। यह निश्चित रूप से इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सहायक सिद्ध होगा।
- Advertisement -