Home » हिमाचल » मरी गाय मिलने का मामलाः हिंदू संगठन भड़के, नूरपुर में पांच बटालियनें तैनात
मरी गाय मिलने का मामलाः हिंदू संगठन भड़के, नूरपुर में पांच बटालियनें तैनात
Update: Friday, May 18, 2018 @ 11:18 AM
ऋषि/नूरपुर। स्थानीय चौगान में मरी हुई गाय मिलने के मामले में हिंदू संगठन भड़क गए हैं। आज चौगान में हिंदू संगठनों ने एक रोष रैली निकाली और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, मौके पर पहुंचे डीसी कांगड़ा को लोगों ने ज्ञापन सौंपा। बता दें कि पिछले कल चौगान में मरी हुई गाय मिली थी। गाय के थन व पूंछ कटी हुई थी। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

वहीं, आज बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, एकल विद्यालय, आरएसएस, बीजेपी, व्यापार मंडल आदि के कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष उदय पठानिया की अध्यक्षता में निकाली गई। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस की पांच बटालियन यहां पहुंची थीं। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष उदय पठानिया ने कहा कि जिस तरह गाय को मारा गया है। वह एक दुखद घटना है। उदय पठानिया ने आरोप लगाया कि कुछ लोग बाहर से आकर यहां का माहौल खराब कर रहे हैं।
डीसी और एसपी भी पहुंचे मौके पर
लोगों में भारी आक्रोश को देखते जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। जिलाधीश कांगड़ा व एसपी पहले ही नूरपुर पहुंच गए थे। भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था। डीसी ने बताया कि उन्हें ज्ञापन मिला है। एक तो जो पिछले कल मृत गाय के अंग काटे गए थे, उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। इस पर पुलिस ने पहले से ही केस दर्ज कर लिया गया है और काफी सबूत भी इकठ्ठे कर लिए हैं, जिसके चलते कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।