- Advertisement -
Cow smuggler gang : कुल्लू। देवभूमि कुल्लू में एक गाय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। विश्व हिंदू परिषद ने इसका पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक महिला सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक मौके से फरार हो गया है। फरार की तलाश में पुलिस जुट गई है। जानकारी के अनुसार कुल्लू के लोयर ढालपुर के समीप सरवरी नदी के किनारे से 3 लोग एक गाय को तस्करी कर ले जा रहे थे। इससे 3 दिन पहले भी यही 3 लोग यहां आए थे और गाय को ले जा रहे थे, लेकिन लोगों ने इन्हें यहां से भगाया था। मंगलवार को यह लोग फिर यहां आए और एक गाय को लोहे की चेन बांधकर खड्ड पार करवा रहे थे, ताकि सड़क तक गाय को पहुंचाया जा सके।
इसी दौरान यहां विश्व हिंदू परिषद के लोग यहां आकर पहुंचे तथा गाय को ले जाने का कारण पूछा लेकिन यह लोग विश्व हिदू परिषद के लोगों के साथ उलझ पड़े, जिस कारण विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन्हें पकड़ा, जिसमें एक युवक फरार हुआ। अन्य दो को पुलिस के हवाले किया गया। इस घटना की सूचना आग की तरह फैली और अखाड़ा पुलिस चौकी में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राहुल सोलंकी सहित सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद के लोग एकत्रित हुए। उधर, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां देवभूमि में हरगिज सहन नहीं की जाएंगी।
- Advertisement -